Header Ads

13 नवंबर को होगा भारत में लॉन्च मोटो X4




Moto X4
मोटोरोला की एक्स-सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो X4 अब भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा। दरअसल, इस स्मार्टफोन को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला था। लेकिन कंपनी बिना कारण बताए लॉन्च की तारीख बदलने का फैसला किया था। इस बीच, सोमवार को मोटोरोला इंडिया के ट्विटर हैंडल से खुलासा किया गया कि अब इस हैंडसेट को भारत में 13 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
 

Moto एक्स 4 के स्पेसफिकेशन

मोटो x4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है।  फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से फोन 3 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरोज को 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

अगर कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।

मोटो एक्स4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है।   स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है

No comments

Powered by Blogger.