Header Ads

HTC U अल्ट्रा फोन की कीमत में हुई 22,991 रु. की कटौती, ऑफर सिर्फ आज के लिए जल्दी कीजिये



HTC U अल्ट्रा स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा। ताइवान की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने मंगलवार यानी धनतेरस के मौके पर हैंडसेट को बेहद ही सस्ते में बेचने का फैसला किया है। इस फोन को अब 22,991 रुपये की कटौती के साथ सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन मार्च में भारत में 59,990 रुपये में लॉन्च हुआ था।  कंपनी ने साफ किया है कि यह ऑफर सिर्फ धनतेरस के लिए है। यह जानकारी एचटीसी इंडिया के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई।


इसमें डुअल डिस्प्ले है, एलजी वी20 की तरह। एक महीने के बाद ही कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती का फैसला किया। इसके बाद से एचटीसी यू अल्ट्रा को 52,990 रुपये में बेचा जाने लगा।



HTC U अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन


प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) है। सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1040x160 पिक्सल है। स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन है।
इस फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। इसके साथ मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है। फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी का बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी और यूएसबी 3.1 है।







No comments

Powered by Blogger.