दो रियर कैमरे वाला शाओमी मी 5 एक्स नये लुक में
शाओमी ने अपने मी 5एक्स स्मार्टफोन का एक नया अवतार चीन में लॉन्च कर दिया है। शाओमी मी 5एक्स खास एडिशन रेड कलर वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत करीब 14,300 रुपये है।
जीएसएमअरीना की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी मी 5एक्स स्पेशल एडिशन की बिक्री चीन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर 1 नवंबर से शुरू होगी। अभी यह शाओमी मी 5एक्स स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। चीन में दिखे लॉन्च पोस्टर के मुताबिक, मी5एक्स स्पेशल एडिशन का रियर पैनल चमकदार लाल रंग का है जबकि सामने काला कलर दिया गया है।
शाओमी मी 5एक्स की स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी 5एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने की ज़िम्मेदारी 4 जीबी रैम पर है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। लेकिन शाओमी के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फोन भी हाइब्रिड स्लॉट से लैस है।
अब बात इस फोन के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। इस फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें से एक वाइड-एंगल कैमरा है और दूसरा टेलीफोटो कैमरा। वाइड एंगल वाले सेंसर का अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं, टेलीफोटो कैमरे का अपर्चर एफ/2.6 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और पनोरमा मोड के साथ आता है। इसमें बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।
इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। शाओमी मी 5एक्स में बेहतर क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। इसका डाइमेंशन 155.4x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम। इस स्मार्टफोन में 3080 एमएएच की बैटरी है।
Post a Comment